नयी श्रद्धांजलि कविता ( Shradhanjali Kavita in hindi )

ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो इस दुनिया से रुख़्सत ( Shradhanjali Kavita in hindi )होने के बाद अपने पीछे अपना प्रभावी इतिहास छोड़ जाते हैं और उनकी यादें हमेशा दिलो-दिमाग में घर किए होती हैं। शायरों ने हमेशा ऐसे नायकों की यादों और अपनी संवेदनाओं को लफ़्जों से नवाजा है। पेश है श्रद्धांजलि स्वरूप याद्गार अशआर…

Best Shradhanjali Kavita

उठ गई हैं सामने से कैसी कैसी सूरतें
रोइए किस के लिए किस किस का मातम कीजिए
हैदर अली आतिश

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा
परवीन शाकिर

कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए
रहमान फ़ारिस

अब नहीं लौट के आने वाला
घर खुला छोड़ के जाने वाला
अज्ञात

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया
ख़ालिद शरीफ़

हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा
~अल्लामा इक़बाल

मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं
मीर तक़ी मीर

रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई
कैफ़ी आज़मी

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया
ख़ालिद शरीफ़

लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं
इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं
रईस फ़रोग़

हो रही है आज
न जाने कैसी यह विधा ?

Shradhanjali Kavita in hindi

आँसूभरे आँखों से करते हुए तुझे विदा,
इस खबर ने हृदय में

न जाने कैसी हलचल है मचाई?
जानता हूँ यह है सच्चाई;
फिर भी यकीन नहीं हो रहा है
कि तुम इस तरह अचानक,

सबको रोता-बिलखते छोड़कर,
मोह का हर बन्धन तोड़कर

ऐसे कैसे जा सकती हो ? सबकी तुम प्यारी थीं,
सब तुम्हे चाहते थे ,सबकी राजदुलारी थीं,

अपनों को कैसे ठेस लगा सकते हो?
तुममें तो गति थी;जीवन था,हौसला था
फिर जिंदगी से हार मानने का
यह कैसा तेरा फैसला था