प्रधानमंत्री जीवन बिमा योजना निबंध | PMJJBY in hindi

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना फॉर्म | PMJJBY In Hindi | Pmjjby 2022 registeration in hindi

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 9 मई 2015 को देश के नागरिको को पॉलिसी का लाभ पहुंचाने के लिए की गयी है । यह योजना भारत के जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) और अन्य निजी बीमा कंपनियों द्वारा सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से पेश की जा रही है।

देश में बहुत सारी कंपनियाँ जीवन बीमा योजनाएँ चलाती हैं। जीवन बीमा योजना से किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके परिवार को बीमा की राशि मिल जाती है। इससे परिवार को आर्थिक मदद और मजबूती मिलती है। इसी तरह की एक योजना है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना । हमारे देश की बड़ी आबादी बीमा सुविधाओं और योजनाओं से दूर है। केंद्र सरकार की इस योजना का मकसद ऐसी ही आबादी को बीमा के दायरे में लाने का है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक टर्म प्लान है।

प्रधानमंत्री जीवन बिमा योजना निबंध 2022

PMJJBY योजना के अंतर्गत भाग लेने वाले लोगो की 55 साल की उम्र तक किसी कारण से मृत्यु हो जाती है तो PMJJBY के तहत उनके परिवार नॉमिनी को 2 लाख रूपये का जीवन बीमा सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा ।

बेहद कम है प्रीमियम केंद्र सरकार की इस जीवन बीमा योजना की सबसे बड़ी खासियत है कि इसका वार्षिक प्रीमियम बेहद कम है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सालाना प्रीमियम मात्र 330 रुपये है। इस रकम पर बैंक अपना प्रशासमिक शुल्क लगाता है।

330 रुपये के प्रीमियम में से 289 बीमाकर्ता को मिलेंगे, जबकि 30 रुपये खर्चों की भरपाई के रूप में एजेंट या बैंक को मिलते हैं। यह राशि आपके खाते से ईसीएस के जरिेये ले ली जाती है।

इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी प्लान लेने के लिए नागरिको की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए । इस पॉलिसी की परिपक्वता (मैच्योरिटी) की उम्र 55 साल है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भारत सरकार की एक बहुत ही अच्छी पहल है, इससे न केवल गरीब और वंचित लोगो को बीमा मिलेगा बल्कि उनको बच्चो को भविष्य में योजना से अच्छे खासे पैसे भी मिलेगी ।

जो इच्छुक लाभार्थी इस Pradhanman tri Jeevan Jyoti Bima Yojana का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा ।

इस योजना के अंतर्गत पॉलिसीधारक को हर साल 330 रूपये का प्रीमियम जमा करना होगा । जो हर साल मई के महीने में ग्राहक के बचत खाते से ऑटो-डेबिट (Auto Debit) किया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस (EWS) और बीपीएल (BPL) सहित लगभग सभी आय समूहों से जुड़े सभी नागरिको के लिए प्रीमियम की किफायती दर उपलब्ध है |

Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के तहत बीमा कवर उसी वर्ष के 1 जून से शुरू होगा और अगले वर्ष 31 मई तक होगा । PMJJBY में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है ।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का उद्देश्य

देश के जो लोग अपने परिवार को अपने जाने के बाद भी सामाजिक सुरक्षा प्रदना करना चाहते है उनके लिए यह बहुत ही अच्छी योजना है ।इस पीएम जीवन ज्योति बीमा स्कीम के अंतर्गत पालिसी धारक की 18 से 50 वर्ष के बीच मृत्यु हो जाने के बाद इस योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली 2 लाख रूपये धनराशि पालिसी धारक के परिवार को दे दी जाएगी । । इस योजना के ज़रिये भारतीयों नागरिको को PMJJBY से कवर करना

प्रधानमंत्री जीवप्रधानमंत्री जीवन ज्योति लाभ

  • इस योजना का लाभ देश के 18 से 50 वर्ष के नागरिक उठा सकते है ।
  • इस योजना के तहत पालिसी धारक की मृत्यु हो जाने के बाद पालिसी धारक के परिवार को इस योजना के तहत पीएमजेजेबीवाई का साल-दर-साल नवीनीकरण किया जा सकता है। इस योजना के सदस्य को 330 रुपए सालाना प्रीमियम का भुगतान करना होता है । 2 लाख रूपये का जीवन बीमा प्रदान किया जायेगा ।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत धारक को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा दिया जायेगा । चाहे मृत्यु दुर्घटना से हुई हो या सामान्य ।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 80 C के तहत टैक्स फ्री हैं ।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की मुख्य बातें

  • इस तारीख से पहले अगर वार्षिक किस्त जमा नहीं कराई जा सकी तो पॉलिसी का नवीनीकरण पूरे वार्षिक प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान अपने अच्छे स्वास्थ्य की स्व-घोषणा पत्र के साथ जमा कराने के द्वारा कराया जा सकता है।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना खरीदने के लिए आपको किसी प्रकार की मेडिकल जांच कराने की आवश्यकता नहीं है।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना खरीदने के लिए आप की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • यदि किसी व्यक्ति के कई बैंक खाते हैं, तो वे केवल एक ही बचत खाते से इस योजना को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है।
  • इस योजना के अंतर्गत बीमा की रकम ₹200000 है।
  • अगर इस योजना के तहत किसी ने कई बैंकों को प्रीमियम दिया है, तब भी मृत्यु की स्थिति में 2,00,000 रुपये का अधिकतम लाभ ही मिलेगा।
  • योजना को सुचारू रखने के लिए प्रति वर्ष धारक को एक फॉर्म 1 जून से पहले भरकर जमा करना अनिवार्य हैं जिसके बाद प्रीमियम राशि खाते से बैंक द्वारा ले लि जाएगी ।
  • अगर बीमा पालिसी के तहत 1 लाख रूपये से अधिक दिए जा रहा हैं लेकिन फॉर्म 15G या फॉर्म 15H जमा नहीं किया गया हैं तब कूल आय से 2 % TDS काट लिया जाएगा,
  • भविष्य मे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना से जोड़ दिया जाएगी ।
  • अर्थात धारक करदाता हैं तब उसे 2% टीडीएस काट कर बीमा कवरेज दिया जायेगा

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का एनरोलमेंट पीरियड 1 जून से लेकर 31 मई तक है।
एंड्राइड करवाने के 45 दिन तक क्लेम नहीं कर सकते। 45 दिन के बाद ही आप क्लेम फाइल कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पात्रता

इस योजना के तहत पॉलिसी लेने वाले नागरिको की आयु 18 से 50 वर्ष ही होनी चाहिए ।
इस ट्राम प्लान के अंतर्गत पॉलिसी धारक को प्रतिवर्ष 330 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा ।
इस योजना के अंतर्गत पॉलिसीधारक का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है ।क्योकि सरकार द्वारा दी जाने वलै धनरशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी ।
पालिसी धारक को हर साल 31 मई या उससे पहले ऑटो डेबिट के समय बैंक खाते में जरूरी बैलेंस बनाए रखना होगा।

जीवन ज्योति बीमा योजना के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Pradhan mantri jivan jyoti bima yojana registeration apply in hindi

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन कैसे करे?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

सबसे पहले आपको जनसुरक्षा की वेबसाइट पर जाना होगा ।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको PMJJBY Application Fomr PDF को डाउनलोड करना होगा ।

साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए कई भारतीय भाषाओं में फॉर्म मौजूद हैं, जिनमें अंग्रेजी और हिंदी के अलावा गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, उड़िया, मराठी, तेलुगू और तमिल शामिल हैं।

pradhan mantri jivan bima yojna,
pradhan mantri jivan,
pm jivan jyoti yojna,
pradhan mantri jivan jyoti bima,
pm jivan bima yojana,
pradhan mantri jivan bima,
pm jivan jyoti bima yojna,

पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा ।


सभी जानकारी भरने के बाद आपको उस बैंक में जमा करवाना होगा जहां पर आपके सक्रिय बचत बैंक खाता खुला होगा ।


सुनिश्चित करना होगा कि प्रीमियम का भुगतान करने के लिए खाते में पर्याप्त शेष राशि हो। योजना में शामिल होने की एक सहमति पत्र और प्रीमियम राशि (Consent Letter and Premium Amount) के ऑटो-डेबिट जमा करे।

सहमति दस्तावेज को विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे।


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Matri Jeevan Jyoti Bima Yojana) के लिए आवेदन पत्र या सहमति-सह-घोषणा फॉर्म (Application Form or Consent-cum-Declaration Form) लिंक पर वांछित भाषा में आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

how to get pmjjby policy certificate online

नामांकित व्यक्ति के विधिवत दावे के फॉर्म, डिस्चार्ज रसीद, मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ नामांकित व्यक्ति के बैंक खाते की रद्द चेक की फोटोकॉपी (यदि उपलब्ध हो) या बैंक खाते का विवरण बैंक में जमा करना, जिसमें सदस्य ‘बचत बैंक खाता’ हो। वह / वह PMJJBY के तहत कवर किया गया था।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए क्लेम कैसे करें?

  • जिस व्यक्ति का बीमा करवाया गया हो तो उसकी मृत्यु होने के बाद उनके नॉमिनी प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत क्लेम कर सकते हैं।
  • इसके बाद सबसे पहले पॉलिसी धारक के नॉमिनी को बैंक से संपर्क करना चाहिए।
  • नॉमिनी को बैंक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम फॉर्म एंड डिस्चार्ज रसीद लेनी होगी।
  • फिर नॉमिनी को क्लेम फॉर्म और डिस्चार्ज रसीद फॉर्म के साथ मृत्यु प्रमाणपत्र और कैंसल चैक के फोटोग्राफ जमा करने होंगे।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा स्टेट वाइज टोल फ्री नंबर डाउनलोड Pmjjby toll free

  • जन सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर कांटेक्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको स्टेट वाइज टोल फ्री नंबर pdf दिखेगा।
  • आप इस पीडीएफ को डाउनलोड करके स्टेट वाइज टोल फ्री नंबर देख सकते हैं।

Pmjjby Helpline Number

हमने अपने इस लेख में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संबंधित सभी जानकारी आपको प्रदान की है। यदि आप अभी भी किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 18001801111 / 1800110001 है।

आवश्यक सुचना : हम (www.dhirus.com ) /यह वेबसाइट किसी सरकारी संगठन या किसी सरकारी संस्था से संबंधित नहीं हैं। वेबसाइट पर कोई भी जानकारी सिर्फ सूचना के उद्देश्य के लिए है। किसी भी सरकारी योजनाओं या नीतियों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया संबंधित सरकारी वेबसाइट देखें।