ओशो कविता | osho poems on love in hindi

osho poems on love in hindi | ओशो कविता

तुम्हारे नाम जैसी, छलकते जाम जैसी

मुहब्बत सी नशीली शरद की चाँदनी है।
ह्रदय को मोहती है, प्रणय संगीत जैसी
नयन को सोहती है, सपन के मीत जैसी,

तुम्हारे रूप जैसी, वसंती धूप जैसी
मधुस्मृति सी रसीली शरद की चाँदनी है।
चाँदनी खिल रही है तुम्हारे हास जैसी,
उमंगें भर रही है मिलन की आस जैसी,

प्रणय की बाँह जैसी, अलक की छाँह जैसी
प्रिये, तुम सी लजीली शरद की चाँदनी‍ है।

हुई है क्या ना जाने अनोखी बात जैसी
भरे पुलकन बदन में प्रथम मधु रात जैस‍ी,

हँसी दिल खोल पुनम, गया अब हार संयम
वचन से भी हठीली शरद की चाँदनी है।

तुम्हारे नाम जैसी, छलकते जाम जैसी
मुहब्बत सी नशीली, शरद की चाँदनी है।

osho poems on love in hindi

When love goes into action,
Life becomes amazing,
Our minds
Become naked,
Our hearts
Start to radiate
And the world
Becomes a Paradise.