Gmail Account Delete Kaise Kare | जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करें

Gmail Account या Google Account डिलीट करने के कई कारण हो सकते है जैसे- ज्यादा जीमेल अकाउंट हो जाना, अकाउंट पुराना हो जाना या अकाउंट हैक हो जाना आदि। एक बार गूगल अकाउंट डिलीट होने के बाद आप इसका दोबरा से उपयोग नहीं कर पाएंगे। मतलब इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद, आपके सभी ईमेल और अकाउंट की सेटिंग्स मिट जाएंगी। इसके बावजूद भी यदि आप अपने जीमेल अकाउंट परमानेंटली डिलीट करना चाहते है तो इस आर्टिकल में हम आपको Gmail Account Delete Kaise Kare की पूरी प्रोसेस बता रहे है।

जीमेल अकाउंट डिलीट करने के बारे में बताने से पहले एक बात और आपको बता दे कि, यदि आप अपना Gmail या Google Account Delete करते है तो आप डिलीट किये गए जीमेल आईडी से ईमेल भेजने या प्राप्त करने के लिए अपने ईमेल या जीमेल एड्रेस का उपयोग नहीं कर पाएंगे, और इसके अलावा यह ईमेल एड्रेस भविष्य में किसी और को उपयोग करने के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। चलिए अब Google Account Delete Kaise Kare के बारे में आपको बताते है।

Gmail Account Delete Kaise Kare

Android Mobile में Gmail Account Delete करना या Google Account Delete करना बहुत ही आसान है। आप इसे कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके कुछ सेकण्ड्स में ही डिलीट कर सकते है। आगे हम आपको बता रहे है जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे या गूगल अकाउंट डिलीट करने का तरीका:

1. सबसे पहले Settings में जाएं

एंड्राइड डिवाइस में जीमेल अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की ‘Settings’ में जाये।

2. Accounts ऑप्शन पर क्लिक करें

यहाँ पर आपको ‘Accounts’ का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करे। अगर आपको यह ऑप्शन ना दिखे तो ‘User & Accounts’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. अब अपना Gmail Account सिलेक्ट करें

अगर आपके एक से ज्यादा अकाउंट है तो जिस अकाउंट को आप डिलीट करना चाहते है उस ‘Gmail Account को Select’ करें।

अब प्रोफाइल फोटो में क्लिक कर के वह Google अकाउंट सेलेक्ट कर लें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं.

Google Account Permanently Delete Kaise Kare

4 इसके बाद Data and privacy टैब में जाएँ और नीचे स्क्रॉल कर के Delete your Google Account पर क्लिक करें.(याद रखें इस टैब में एक और आप्शन रहता है Delete a Google service इस पर क्लिक नहीं करना है)

Apna Google Account Delete Kare

5 अब नए पेज में अपने उसी Google Account का Password डालें और Next पर क्लिक करें.

Google Gmail Account Delete Kaise Kare

6 इसके बाद अगले पेज में नीचे स्क्रॉल करें और दिखाए गए दोनों बॉक्स में टिक करने के बाद DELETE ACCOUNT पर क्लिक करें.

Google me account delete kaise kare

8 अब आपका गूगल अकाउंट डिलीट हो चुका है. अगर कभी आपका मन बदल जाता है और आप इसे Recover करना चाहते हैं तो अकाउंट डिलीट होने के 20 दिन के अंतर्गत इसे Recover किया जा सकता है. उसे वापस पाने के लिए या तो Password या फिर Phone number की जरुरत पड़ेगी. 20 दिन के बाद आपका अकाउंट अपने आप Permanently Delete हो जाता है, और उसके बाद कोई भी उस अकाउंट को Recover नहीं कर सकता है.

Gmail ID Delete Kaise Kare

कंप्यूटर या लैपटॉप में Gmail Account डिलीट करने के लिए आपको निचे दी गयी इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

1. डेस्कटॉप या लैपटॉप में जीमेल अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले ‘Google.com’ पर अपने जीमेल अकाउंट में ‘Sign In’ करें।

2. सबसे ऊपर राइट साइड में दिए गए Grid Icon से ‘Account’ के ऑप्शन चुने।

3. इसके बाद ‘Privacy & Personalization’ के ऑप्शन पर क्लिक करे।

विज्ञापन

विज्ञापन

4. अब इसी पेज पर स्क्रॉल डाउन करें, यहाँ आपको ‘Download or delete your data’ के नाम से एक सेक्शन मिलेगा, जिसके ठीक निचे आपको दो ऑप्शन दिए गए है उनमें से ‘Delete A Google Service’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

5. अब आपसे आपके अकाउंट में ‘Sign In’ करने के लिए कहा जाएगा, तो इसमें अपने यूजरनेम और पासवर्ड से साइन इन करें।

6. OPTIONAL: यदि आपके जीमेल अकाउंट में कोई महत्वपूर्ण जानकारी है जिसे आप नहीं हटाना चाहते है तो उसके लिए ‘Download Data’ ऑप्शन पर क्लिक करें। या Gmail के आगे दिए गए ‘Trash’ के आइकन पर क्लिक करें।

7. अब एक पॉप-अप पेज ओपन होगा, जिसमे आपको अपना ‘Alternate Email Address’ एंटर करना है।

ध्यान दें यहां आपको वही अल्टरनेटिव ईमेल एड्रेस डालना है जिस तक आपकी पहुंच है क्योंकि आपको अपना अकाउंट डिलीट जारी रखने के लिए इसकी आवश्यकता होगी।

8. अब आपको ‘Send Verification Email’ की लिंक मिलेगी, उस पर क्लिक करना है।

9. अब आपके Alternate Email पर एक मेल आएगा, जिसे ओपन करने पर आपको ‘Deletion Link’ मिलेगी, उस पर क्लिक करें।

10. यहाँ आपको आपके द्वारा डिलीट किये जाने वाले Gmail Account में Login करने के लिए कहा जाएगा। फिर इसमें ‘Yes, I Want To Delete’ को सिलेक्ट करे।

11. अब ‘Delete Gmail’ पर क्लिक करके ‘Done’ पर क्लिक कर दीजिये।

जैसे ही आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करेंगे, आपका Gmail Account Permanently Delete हो जायेगा।

Google account permanently delete kaise kare summary:

इस आर्टिकल से आपने जाना कि एंड्राइड मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से Email Id Delete Kaise Kare या Google Account Kaise Delete Karen? अब आप Multiple Accounts की जगह अपना एक अकाउंट बिना किसी परेशानी के चला सकेंगे और चाहे तो पुराना अकाउंट डिलीट करके नया अकाउंट भी बना सकते है।

अंत में, एक महत्वपूर्ण बात वो ये कि, आपको अपने अकाउंट को डिलीट करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपके जीमेल के चले जाने के बाद, आप इस ईमेल के द्वारा उपयोग की जाने वाली किसी भी सर्विस में लॉग इन नहीं कर पाएंगे। साथ ही, आप भूले हुए पासवर्ड को रिकवर नहीं कर पाएंगे। साथ ही साथ आपका YouTube और Google Play Store भी चला जाएगा, जिसमें क्रोम ब्राउज़र बुकमार्क आदि सभी शामिल है।