मौत शायरी | Maut shayari

आज हम आपके सामने कुछ कुछ बढ़िया ख़ास शायरी Best Maut Shayari In Hindi Death Shayari In Hindi | मौत शायरी पेश करने जा रहे हैं।

मौत ऐसा अंत है जिसको कोई नहीं चाहता। जिंदगी का सफर काफी सुहाना होता है कभी मुश्कुराना ,कभी रोना और कभी गाना होता है । मौत से हर इंसान दूर भागता है पर ये प्रकृति का नियम है जिसे कोई बदल नहीं सकता है ।

कोई भी इंसान कितना भी भागे पर मौत से बच नहीं सकता है । कई शायरों ने मौत पर अनेक शायरी लिखी हैं । कई शायरों ने मौत पर अनेक शायरी लिखी हैं ।

Maut shayari in hindi

sad death shayari

मौत की चिंता सबको सताती है
बुड्ढों से पूछो कैसे रुलाती है
पर जिंदगी का क्या करेंगे साहब
खुद की मर्जी से आती है खुद चली जाती है

कई गम के बादल अभी उठाने है
हर बार नए खंजर तुम्हें आजमाने है
इस तरह नहीं मरेंगे हम मेरे हमदर्द
दम निकालने के और भी कई बहाने हैं

maut status 2021

attitude two line shayari,
shak shayari 2 line,
status 2 line in hindi,
badnaam shayari 2 lines,
new 2 line shayari,
bewafa line,
english 2 line poetry,
chai 2 lines shayari,
mot ki shayari

मर कर तड़पूँगा तेरे इंतजार में
आग ना बुझेगी इस दिले बेक़रार में
अपना अलग मजा है इस इंतजार में
मन मचलता है कदम रखते ही प्यार मे

जिन्दगी जिंदादिली के आगाज का नाम,
मौत अंजाम है बिना जिए मर जाने का

मौत से बचने का सबसे शानदार तरीका है,
दूसरे के दिलों में जिंदा रहना सीख लो.

ना जाने आखिर इतना दर्द क्योँ देती हैँ ये मोहब्बत,
हँसता हुआ इँसान भी दुआओ मेँ मौत माँगता हैँ.

सुलगती जिन्दगी से मौत आ जाये तो बेहतर है
अब हमसे दिल के अरमानों का मातम नही होता.

किसी कहने वाले ने भी क्या खूब कहा है कि,
मेरी ज़िन्दगी इतनी प्यारी नहीं की मैं मौत से डरूं.

कैद है कुछ ख़्वाब इन खुली आँखों में,
न जाने कब जागती रातो का सवेरा होगा.

Maut Shayari 2 Lines Hindi

ज़िंदगी तेरे पहलू में गुज़रने को यूँ बेताब थी,
कमबख़्त नादानी में मौत को गले लगा बैठी.

love 2 line,
short shayari in hindi love,
sad status hindi two line,
meri maut shayari

maut ki shayari 2021

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ेंगे
सारे रिश्ते यकीं के हम भी तोड़ेंगे
जितना जी करता हो सता लो मुझको,
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ छोड़ेंगे

यूँ तो हादसों में गुजारी है मैंने ज़िन्दगी,
एक हादसा ये भी है की हमें मौत ना मिली।

maut shayari in hindi 2021

maut shayari in hindi 120 character,maut hindi status,
shayari on maut ki dua

वादे तो कई किये थे उसने मुझसे,
काश एक वादा ही ठीक से निभाया होता,
मौत का किसको पता है कहाँ आएगी
पर दिल का पता तो सही बताया होता

death shayari

pyar shayari 2 line,
one liner shayari in hindi,
maa ke liye 2 line,
hindi 2 liners,
zindgi status in hindi 2 lines,
sad status in hindi two lines,
life two line shayari,
two line love status hindi,
nice line sayri,
shayri do line,maut wale status,sad maut status,
maut status in hindi for whatsapp

तमाम उम्र हमने बेरुखी झेली है सबकी
कफ़न में हम भी मुँह छुपाते चले जायेंगे

Death shayari in hindi

two line whatsapp status in hindi,
samandar shayari 2 lines,
one line shayari on love,mout par shayari,
aye maut shayari,sad maut status in hindi,kafan shayari in hindi,
maut wali shayari

वक़्त टल नहीं सकता है किसी के मौत का,
लेकिन देखना है मुझको मिटटी कहाँ की होगी

अब तक हम मुरीद रहे हैं जिनके,
उन्होने चेहरा तक ना दिखलाया
उनके प्यार में हमारी जान निकल जाएगी
डर है की मौत के बाद भी अगर वो फिर याद आया

पता नहीं कौन सा जहर पिलाया था तुमने मोहब्बत में…
ना जिंदगी अच्छी लगती है और ना ही मौत होती है

Death Sad Status

हद तो ये है कि मौत भी देखती है दूर से,
उसको भी इंतजार है मेरी खुदकुशी का

Death Status For Whatsapp

जहर पीने से कब मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मरने के लिए….

इश्क से बचिए जनाब,
सुना है कमसिन मौत है ये.

Death Sad Status For fb

बे-मौत मर जाते है,
बे-प्यार रोने वाले.

कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊंगा ,
मैं तो नदी हूँ समुंदर में उतर जाऊंगा ,

Death Whatsapp Status in hindi

अपनी मौत भी क्या मौत होगी
एक दिन यूँ ही मिट जायेंगे तुम पर मरते मरते.

शिकायत मौत से नहीं अपनों से थी साहेब
जरा सी आँख बंद क्या हुई वो कब्र खोदने लगे.

वफ़ा सीखनी है तो मौत से सीखो,
जिसे एक बार अपना बना ले फिर किसी का होने नहीं देती.

ना जाने मेरी मौत कब होगी,
पर ये तो तय है की तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी।

Death Status Two Lines

साज़-ए-दिल को महकाया इश्क़ ने,
मौत को ले कर जवानी आ गई.

मौत से क्या डर पलों का खेल है,
आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है.

जिंदगी गुजर जाती है तकलीफें कई हो,
मौत रोकी नहीं जाती तरकीबें कई हो.

मेरी ज़िंदगी तो गुजरी तेरे आस के सहारे,
मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए.

तलब मौत की करना गुनाह है इस जहां में यारो
मरने का शौक है तो मुहब्बत क्यों नहीं करते.

जो दे रहे हो हमें ये तड़पने की सज़ा तुम
हमारे लिए ये सज़ा ऐ मौत से भी बेकार है.

Death Status in Hindi Two Lines

अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो मौत न समझना,
कई बार ऐसा होता है उसे याद करते करते.

ज़िंदा लाशो की भीड़ है चारो तरफ,
मौत से भी बड़ा कारनामा है ज़िन्दगी.

वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए..
मैं मरता ही क्यूँ अगर वो रो देती मुझे पाने के लिए.

ये इश्क़ बनाने वाले की मैं कायल हु
मौत हो जाती है और कातिल भी पकड़ा नही जाता.

Sad Death quotes in hindi

एक मुर्दे ने क्या खूब कहा है,
ये जो मेरी मौत पर रो रहे है, अभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देगी दुनिया .

करूँ क्यों फ़िक्र मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी
जहाँ होगी दोस्तों की महफिलें, मेरी रूह वहाँ मिलेगी.

सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती,
मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना.

दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह
जिस्म से मौत है ये सगाई तो नहीं.

मौत का नही खौफ , मगर एक दुआ है रब से,
जब भी मरु तेरे होने का एहसास साथ मर जाये.

ज़िंदगी हादसा है और कैसा हादसा,
मौत से भी ख़त्म जिस का सिलसिला होता नहीं.

बला की चमक उस के चेहरे पे थी
मुझे क्या ख़बर थी कि मर जाएगा
अहमद मुश्ताक़

अब तो घबरा के ये कहते हैं कि मर जाएँगे
मर के भी चैन न पाया तो किधर जाएँगे
शेख़ इब्राहीम ज़ौक़

ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा
मौत से भी ख़त्म जिसका सिलसिला होता नहीं
जिगर मुरादाबादी

जो लोग मौत को ज़ालिम क़रार देते हैं
ख़ुदा मिलाए उन्हें ज़िंदगी के मारों से
नज़ीर सिद्दीक़ी

बे-तअल्लुक़ ज़िंदगी अच्छी नहीं
ज़िंदगी क्या मौत भी अच्छी नहीं
हफ़ीज़ जालंधरी

बहर-ए-ग़म से पार होने के लिए
मौत को साहिल बनाया जाएगा
जलील मानिकपूरी

मौत से किस को रुस्तगारी है
आज वो कल हमारी बारी है
मिर्ज़ा शौक़ लखनवी

मौत ख़ामोशी है चुप रहने से चुप लग जाएगी
ज़िंदगी आवाज़ है बातें करो बातें करो
अहमद मुश्ताक़

मौत का एक दिन मुअय्यन है
नींद क्यूँ रात भर नहीं आती
मिर्ज़ा ग़ालिब

मौत न आई तो ‘अल्वी’
छुट्टी में घर जाएँगे
मोहम्मद अल्वी

Sad Death messages in hindi

मौत से तो दुनिया मरती है,
आशिक तो प्यार से ही मर जाता है.

थक गई मेरी जिन्दगी भी लोगो के जवाब देते
अब कही मेरी मौत न लोगो का सवाल बन जाऐ.

Very Very Sad Death SMS

अच्छाई अपनी जिन्दगी जी लेती हैं,
बुराई अपनी मौत खुद चुन लेती है.

shayari on maut and zindagi

phool shayari in two lines,
2 line heart touching status,
two line poetry in hindi,mout sad status in hindi,
meri maut ke baad shayari

चले आओ हमदम कुछ साँसें बची हैं शायद
तुम्हारा दीदार हो जाता तो रोज़ा तोड़ लेता

मेरी मौत होगी तो याद रखना
बहुत चाहने वाले तुम्हे वहां मिलेंगे
बागो में तो कई फूल होते हैं
तेरे मूरत पे चढाने वाले कहाँ मिलेंगे

maut shayari in hindi 140 character

status for whatsapp in hindi 2 lines,
life shayari in hindi 2 line,
kismat status in hindi 2 line,
maut shayari hindi

तेरे इश्क़ में मरना भी जीने से अच्छा है
मान जाओ मेरा प्यार नादान कच्चा है
नहीं समझ आता हमारा प्यार अगर
एक बार दिल में झांको प्यारा एक बच्चा है

कितना शुकुन है इस एहसास में,
कि तू मिले न मिले ,तेरी याद में मर जाना है

maut shayari 2 lines

zindagi 2 line shayari,
udas shayari 2 lines,emotional death shayari,
mera kafan shayari,maut ka status in hindi,
maut par shayari

हमारे इश्क का अब इम्तिहान ना लो,
होके जुदा हमसे मेरी तुम जान ना लो,

maut ki dua shayari in hindi

maa status in hindi 2 line,
2 line shayari on eyes in english,मौत शायरी ,mout sms hindi,mout ka status,
marne ki dua status hindi,
zindagi maut poetry
poetry on maut,
shayari of death in hindi,
mout hindi status,
dosti maut shayari,
maut sms in hindi,
mout status in hindi

एक इशारा तो कर देते हम खुद मर जाते
हमारे ऐसी मौत का खुद पे इल्जाम ना लो

अच्छे-बुरे के बीच
ज़िन्दगी-मौत की तरह
चलता है, चूहे-बिल्ली का खेल

अच्छाई और ज़िन्दगी
दोनों, हैं तभी तक सुरक्षित
जब तक हैं बिलों में

बाहर आते ही, चूहे की मौत
मारी जाती है ज़िन्दगी

bhai ki maut par shayari

बला की चमक उस के चेहरे पे थी
मुझे क्या ख़बर थी कि मर जाएगा
अहमद मुश्ताक़

अजल तो मुफ्त में बदनाम है जमाने में
कुछ उनसे पूछ, जिन्हें जिंदगी ने मारा है
फैज अहमद फैज

कैसे आ सकती है ऐसी दिल-नशीं दुनिया को मौत
कौन कहता है कि ये सब कुछ फ़ना हो जाएगा
अहमद मुश्ताक़

हमारी ज़िंदगी तो मुख़्तसर सी इक कहानी थी
भला हो मौत का जिस ने बना रक्खा है अफ़्साना
बेदम शाह वारसी

लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं
इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं
रईस फ़रोग़

मौत तू एक कविता है
मुझसे एक कविता का वादा है मिलेगी मुझको

डूबती नब्ज़ों में जब दर्द को नींद आने लगे
ज़र्द सा चेहरा लिये जब चांद उफक तक पहुँचे

दिन अभी पानी में हो, रात किनारे के करीब
ना अंधेरा ना उजाला हो, ना अभी रात ना दिन

जिस्म जब ख़त्म हो और रूह को जब साँस आऐ
मुझसे एक कविता का वादा है मिलेगी मुझको
गुलजार

स्वाभाविक मौत भी, देखिए
आती है बड़ी मुश्किल से

खण्डहर की उम्र
जीते हैं, तमाम बुरे लोग
जिसके ढहने का अन्दाज़ा
नहीं होता अच्छे लोगों को

ऐसे अस्वाभाविक समय में
उसे अपने लिये, स्वाभाविक मौत चाहिए थी ।
नील कमल